
रुड़की। पुलिस ने बहादरपुर रेलवे क्रासिंग के पास से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। आरोपी को कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। सोमवार शाम लक्सर-रुड़की हाईवे पर बहादरपुर गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पर दो युवकों के स्मैक बचने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने हरिद्वार नारकोटिक्स सेल को इसकी जानकारी दी। साथ ही एसएसआई मनोज सिरोला ने सिपाही गंभीर सिंह, रियाज़ अली, दीपक और नारकोटिक्स सेल से आए सिपाही देशराज गौतम के साथ मिलकर मौके पर दबिश दी। टीम ने मोनू कुमार निवासी ग्राम महेसरी हाल निवासी केशव नगर (लक्सर) को पकड़ लिया। उसका साथी आसिफ पुत्र नसीम निवासी बहादरपुर फाटक फरार हो गया। सीओ लक्सर बीएस चौहान की मौजूदगी में मोनू की तलाशी लेने पर उससे 10.03 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोनू को हरिद्वार एनडीपीएस कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। उसके साथी आसिफ की तलाश की जा रही है।
