15/10/2021
उच्च शिक्षा मंत्री से की प्रेमनगर में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग
देहरादून। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने प्रेमनगर में डिग्री कॉलेज खोलने का अनुरोध किया। विधायक कपूर ने मंत्री को बताया कि प्रेमनगर में डिग्री कॉलेज खुलने से आसपास के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी, झाझरा, सहसपुर, बड़ोवाला आदि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को डिग्री कॉलेज से लाभ मिलेगा, उनको उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विधायक कपूर ने बताया कि मंत्री ने उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।