
हादसे में टीवीएस कंपनी में कार्यरत दो कामगार घायल
आरएनएस सोलन (नालागढ़):
पुलिस थाना नालागढ़ के तहत भाटियां स्कूल के मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने डयूटी से वापिस कमरे पर जा रहे स्कूटी सवार कामगारों को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल सवार युवकों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तारी से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस थाना नालागढ़ में दर्ज ब्यान में सुनील कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी गांव घाटापंगा, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर ने बताया कि वह टीवीएस उद्योग भाटियां में कार्यरत है। उद्योग से छुट्टी करके यह और इसका दोस्त स्कूटी नंबर एचपी-12सी-0977 पर सवार होकर कमरे पर जा रहे थे। तभी भाटियां स्कूल के मोड़ पर एक कार नंबर एचआर-10टी-6930 नालागढ़ की तरफ से तेजरफ्तारी में आई और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के उपरांत यह दोनों सडक़ में गिरे और दोनों को गंभीर चोटें आई।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।