संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन और नौकरी बहाल न होने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री,विधायक सहित प्रशासन के अधिकारियों को समस्या बताने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। मंगलवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ विभाग का साथ देने के बावजूद उन्हें न तो वेतन मिला और अब नौकरी भी उनसे छीन ली है। कहा पहले विभाग 2022 तक सेवा विस्तार की बात कह रहा था। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देने तक सीमित रह गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल, विधायक चंद्रा पंत सहित तमाम अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चार माह से पिछला वेतन नहीं मिलने पर 300 से अधिक कर्मियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा संविदा कर्मियों के साथ शासन-प्रशासन मजाक कर रहा है। जब जरूरत हुई नौकरी पर रख लिया और तीसरी लहर से पहले ही उन्हें हटा दिया। उन्होंने शासन-प्रशासन से नौकरी बहाल करने, कर्मियों ने विभाग से एनएचएम या टीएनएम में समायोजित करने और वेतन में 28 फीसदी कटौती न करने की मांग की है। इस दौरान नवीन, संतोष आगरी, लोकेश, शशि, पवन, रेनू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।