08/10/2021
प्रधानमंत्री के दौरे को बताया निराशाजनक

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को कांग्रेस ने निराशाजनक बताया है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरे से राज्य को कुछ भी नहीं मिला। वह आए और भाषण देकर वापस लौट गए। राज्य को कोई सौगात नहीं मिली। लोगों को उम्मीद थी कि ग्रीन बोनस, स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यटन, तीर्थाटन को लेकर पीएम मोदी राहत पैकेज घोषित करेंगे। क्योंकि यह क्षेत्र कोरोना में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।