देखें वीडियो : फिर आया पाण्डेखोला में तेंदुवा, लोगों का लगा जमघट

अल्मोड़ा। नगर के समीप पाण्डेखोला क्षेत्र में फिर से शाम के समय 2 तेंदुवे दिखाई दिये। अपने नियत स्थान, समय पर तेंदुवा दिखाई दिया। तेंदुवा दिखने की खबर लगते ही आने-जाने वाले लोगों ने वहाँ जमावड़ा लगा दिया। वन विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों की गश्त भी लगातार चालू रहती है तथा वन विभाग ने तेंदुवा पकड़ने को पिंजरा भी लगाया है लेकिन तेंदुवा पकड़ में नहीं आ पाया है।

लोगों को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार भीड़ नहीं लगाने को कहा जा रहा है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं और रोज शाम भीड़ जमा हो जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई लोग शांत बैठे तेंदुवे को पत्थर भी मार रहे थे जिससे तेंदुवा आक्रामक हो सकता है और जनहानि की संभावना है। शाम के समय सड़क पर काफी लोग घूमने आते हैं और कई लोग कुत्ते घुमाने भी लाते हैं। इसके अलावा कुछ दूरी पर दूसरा तेंदुवा जंगली मुर्गी का पीछा करते हुए राह चलते लोगों ने देखा। मौके पर लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू, वन दरोगा भुवन लाल टम्टा, वन रक्षक किरन तिवारी, मनीष सिंह, जंग बहादुर ने भीड़ में लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। अब सोचने वाली बात ये है कि लोगों के इस रवैये के क्या परिणाम होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!