पुलिस ने लॉज से दो प्रेमी युगल पकड़े

रुड़की। शनिवार सुबह किसी ने कोतवाली की पुलिस को फोन करके नगर के एक लॉज में कई प्रेमी जोड़ों के कमरा लेकर ठहरे होने की सूचना दी। सूचना पर कोतवाल प्रदीप चौहान ने एसएसआई मनोज सिरोला व महिला एसआई तनुजा शर्मा की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने लॉज की तलाशी ली तो वहां पर अलग-अलग कमरों में दो युवक व उनके साथ दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली। पुलिस चारों को पकड़कर कोतवाली ले आई। इसके बाद चारों के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद चारों का पुलिस ने चालान कर दिया। कोतवाल ने बताया कि चारों से नकद चालान वसूलकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।