मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हुआ सफाई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य

अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा तथा मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वधान में आज दिनांक 25 सितंबर 2021 को मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में सफाई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। उपरोक्त कार्य में मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कमल कुमार बिष्ट, अवनी बिष्ट, प्रतीक बिष्ट, मंजू बिष्ट, प्रेमा रावत, राधा रावत आदि लोगों द्वारा सहयोग किया गया। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि दिनांक 26 सितंबर 2021 को बालेश्वर शिव मंदिर तथा वहां पर स्थित नौले तथा मुख्य मार्ग की सफाई की जाएगी। उपरोक्त हेतु आम जनमानस से भी अपील की जाती है की इस सामाजिक कार्य में अपनी भूमिका तथा योगदान देना चाहते हैं तो सहयोग हेतु कल प्रातः 6:30 बजे बालेश्वर शिव मंदिर में उपस्थित होए। समिति संरक्षक कमल कुमार बिष्ट के मार्गदर्शन में तथा समिति अध्यक्ष मंजू बिष्ट के कुशल नेतृत्व में उपरोक्त कार्य किया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!