हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन ने की चारधाम यात्रियों के पंजीकरण में आ रही समस्या को दूर करने की मांग

हरिद्वार।  हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात कर चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं को दूर करने की मांग की है। ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बताया कि पर्यटन व्यवसायी भारी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। यात्रा खुलने से व्यवसायियों को आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है। लेकिन रजिस्ट्रेशन न हो पाने के कारण श्रद्धालु लगातार अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं। चारधाम के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए उमेश पालीवाल ने कहा कि यात्रियों की संख्या बढ़ाकर बद्रीनाथ धाम में पांच हजार, केदारनाथ धाम में तीन हजार पांच सौ,  यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में पन्द्रह सौ प्रतिदिन की जाए। एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि यात्रा में एक केवल एक माह का समय शेष बचा है। ऐसे में ग्रीन कार्ड व ट्रिप की बाध्यता खत्म की जाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सरकार समस्या से अवगत है और गम्भीरता से ले रही है। रजिस्ट्रेशन की सभी कमियों को जल्द दूर कर यात्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस दौरान विक्की आडवाणी , निशांत कीर्तिपाल, सूरज शर्मा , बलकेश राजोरिया, गोपाल छिब्बर, उमेश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।