22/08/2020
जिले के 5 मोटर मार्ग मलबा आने से बंद
नैनीताल। जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के 5 मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। मोटर मार्गों के बंद होने से प्रभावित क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कोसी बैराज- बेतालघाट, लामजाला मोटर मार्ग, कालाखेत-दग्थिरी, नौना-व्यासी-सिल्टोना तथा फतेहपुर-अमिया मोटर मार्ग बंद हो चुके हैं। कंट्रोल रूम के मुताबिक नौना-व्यासी-सिल्टोना मोटर मार्ग केवल हल्के वाहनों के लिए ही खुल पाया है जबकि अन्य सभी मार्ग पूरी तरह से बंद हैं।