सीएम को काले झंडे दिखाने जा रहे किसानों को रोका

रुडक़ी।  मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे हैं उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े किसानों को पुलिस ने रोक दिया। सीओ के माध्यम से किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उत्तराखंड किसान मोर्चा ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य साढ़े चार सौ रुपये प्रति कुंतल किए जाने, इकाबलपुर मिल पर बकाया 180 करोड़ का भुगतान करवाने, सीपीयू को देहात के रास्तों पर चेकिंग से रोकने, पशु चिकित्सालयों की संख्या बढ़ाए जाने, बिजली चोरी रोकने के नाम पर किसानों का उत्पीडऩ रोकने, गन्ने का ढुलाई रेट ठीक करने आदि की मांग की। उकिमो से जुड़े किसान प्रशासनिक भवन पर एकत्रित हुए। उसके बाद वह काले झंडे लेकर व ज्ञापन लेकर आगे बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान सीओ रुडक़ी विवेक कुमार को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड, महाकार सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मवीर प्रधान, सुरेंद्र लंबरदार, मोहम्मद आजम, मोहम्मद अंकित, वीरेंद्र सैनी, ज्ञानचंद, दीपक पुंडीर, मोहम्मद रफी, राजपाल सिंह, सतवीर प्रधान, दुष्यंत, विरेंद्र सिंह, मोनू प्रधान, कामिल प्रधान, चौधरी आदित्य, नरेश लोहान, धर्मेंद्र, राजकुमार, जितेंद्र मुखिया, अनिल मुखिया, अमित कुमार, ओंकार सिंह, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद जफर, समीर आलम, अनिल सैनी, भूपेश शर्मा, रवींद्र त्यागी, वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र त्यागी, संदीप रोड, विनोद रोड, मोहम्मद मुकर्रम अली, जसवीर सिंह, सुखदेव सिंह, अमृतपाल सिंह, जय सिंह, अर्जुन सिंह ,मकर सिंह आदि मौजूद रहे।