04/09/2021
राजगढ़ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

आरएनएस राजगढ़। नगर पंचायत राजगढ़ में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय एक युवक निवासी वार्ड नं 02 नजदीक आर्य समाज मन्दिर राजगढ़ ने अपने मकान के साथ निर्माणाधीन मकान के पिलर के लिए खड़े किए गए रिंग में बांधे सरिया में दुपट्टा बांध कर व गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिजनो ने इसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है तथा शव का सिविल अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमॉर्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों द्वारा अभी तक किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया गया है। पुलिस द्वारा धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है।