राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में इंटरनेशनल वीक ऑफ़ द डेफ का हुआ आयोजन

भाषण प्रतियोगिता में नीतिका रही प्रथम

आरएनएस ब्यूरो सोलन।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण विभाग जिला सोलन ने  इंटरनेशनल वीक ऑफ़ द डेफ का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग सोलन से हेल्थ एजुकेटर सुषमा ने मुख्य अतिथि तथा राधा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की I
इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस दौरान हेल्थ एजुकेटर सुषमा, इंस्ट्रक्टर लैंग्वेज कर्मजीत सिंह व फार्मासिस्ट रेणु ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन रीटा चौहान द्वारा किया गया।
इस भाषण प्रतियोगिता में नीतिका ने पहला, मीनाक्षी ने दूसरा तथा योगेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया I इसके अतिरिक्त गौरव भूषण, पुनीत तथा मनीषा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने उपस्थित प्रशिक्षुओं तथा स्टाफ को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। वर्ग अनुदेशक परेश शर्मा ने अपने समापन भाषण में उपस्थित प्रशिक्षुओं तथा स्टाफ को सभी बदिर लोगों (डेफ लोगों) से सामान्य व्यवहार करने तथा उन्हे समाज में मान सम्मान देने की अपील की। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं के अलावा स्टाफ उपस्थित रहा।