खुद भूमि स्वामी बनकर किसान की जमीन बेची

रुडक़ी। जमीन का फर्जी मालिक बनकर एक व्यक्ति ने जसपुर-रणजीतपुर गांव निवासी किसान की जमीन बेच दी। मामले में चार लोगों ने जमीन बेचने में मदद की है। किसान ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी लक्सर से की है। जसपुर-रणजीतपुर गांव निवासी किसान जयसिंह ने बुधवार को उपजिलाधिकारी लक्सर को लिखित शिकायत दी। बताया कि उनकी पैतृक कृषि भूमि गांव के पास स्थित है। 26 अगस्त 2021 को गांव पहुंचने पर उसे पता चला कि उसकी जमीन किसी ने बेच दी है। किसान ने लक्सर तहसील पहुंचकर मामले की जानकारी की, तो पता लगा कि उसकी जमीन का बैनामा हो चुका है। किसान जयसिंह ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से जय सिंह बनकर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया है। किसान जय सिंह ने फर्जी तरीके से बैनामा करने वाले और बैनामा करने में उसका साथ देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी ने एसएचओ लक्सर को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।