
आरएनए सोलन (नालागढ़) : डेंगू, मलेरिया तथा चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में एक एहतियातन बैठक का आयोजन किया गया। सुधारात्मक कार्रवाई के रूप में आयोजित इस बैठक में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने नगर परिषद नालागढ़ तथा बद्दी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य क्षेत्रों में न केवल स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें बल्कि मच्छरों की उत्पत्ति की रोकथाम के लिए विभिन्न वार्डों में नियमित फागिंग करें ताकि मच्छरों के कारण होने वाले रोगों की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों, समाजसेवी संस्थाओं, आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी नालागढ़ तथा खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ को भी निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू मलेरिया तथा चिकनगुनिया जैसी बीमारी के संभावित खतरे को रोका जा सके।
एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि डेंगू तथा चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियां एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से फैलती है और मच्छर खड़े पानी में पैदा होते हैं। उन्होंने इलाका निवासियों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास कहीं पर भी पानी को न रुकने दे तथा मच्छर से बचाव के लिए शरीर को पूर्णतया ढक कर रखें। उन्होंने नालागढ़ ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे बाहरी राज्यों में जाने वाले मालवाहक वाहनों के कर्मचारियों को भी इस विषय में जागरूक करें ताकि मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एसडीएम नालागढ़ ने आमजन से यह भी अपील की कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे के दृष्टिगत क्षेत्रवासी अभी भी मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी सहित सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव के लिए समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना भी करें।
इस अवसर पर नालागढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान विद्या रतन चौधरी व कोषाध्यक्ष वीर सिंह चंदेल के अलावा नगर परिषद नालागढ़ तथा बद्दी के अधिकारियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।