एलएलबी की छात्रा बुधवार दोपहर से लापता, युवती की स्कूटी गंगनहर किनारे खड़ी मिली
हरिद्वार। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की स्कूटी गंगनहर किनारे खड़ी मिली। युवती की गंगनहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। परिजन और पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती जो कि एलएलबी की छात्रा है वह बुधवार दोपहर से लापता थी। परिजन और पुलिस उनकी तलाश में जुटे थे बुधवार शाम को उसकी स्कूटी सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पीर बाबा कॉलोनी में गंग नहर किनारे खड़ी हुई मिली। इसमें संस्था आधार कार्ड मोबाइल आदि बरामद हुए। बताया गया है कि युवती का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उससे झगड़ा होने के बाद युवती नाराज थी माना जा रहा है कि उसने गंगनहर में छलांग लगा दी होगी। पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं इस संबंध में कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी अमर चंद शर्मा का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है।