
विधायक ने कहा एजेंडे के तहत पोस्टर फाड़े गए
रुद्रप्रयाग। एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने विधायक के पोस्टर फाड़ दिए जिससे विधायक का गुस्सा भी बढ़ गया औऱ गहमागहमी बढ़ गयी।
मामला रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का है जहाँ जसोली में हरियाली खेल महोत्सव के दौरान विधायक भरतसिंह चौधरी और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विधायक भरतसिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्र का पूर्व ग्राम प्रधान जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का है और एक एजेंडे के तहत उसके द्वारा सुनियोजित तरीके से पोस्टर फाड़े गए और अन्य लोगों को भड़काने का काम किया गया। जीआईसी चमकोट मोटरमार्ग को लेकर यह गहमागहमी शुरू हुई, इस सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीण विधायक के पास पहुंचे थे। वहीं विधायक का कहना है कि इस मामले में सिर्फ वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जनता को विधायक जेल भेजने की धमकी देकर गए हैं। इस मामले में विधायक का कहना है कि पूर्व प्रधान जो आपराधिक प्रवृत्ति का है व क़ई निर्माण कार्यों में उस पर घपलों के आरोप लगे हैं उन्होंने उसको जेल भेजने की बात कही थी। वो जसोली के क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं।