युवक के कब्जे से नशीली दवा की 1100 गोलियां बरामद 

आरएनएस सोलन (नालागढ़):
नालागढ़ पुलिस की टीम ने चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार युवक से नशीली दवाईयां बरामद की हैं। पुलिस ने दवाईयों को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चैकिंग के लिए मोटर साइकिल नंबर पीबी-12एई-2347 को जांच के लिए रोका। पुलिस ने जब हरप्रीत सिंह उर्फ बंटी निवासी घनौली रोपड़ पंजाब की तलाशी ली तो उसके हवाले से 11 पाऊच फिनोटिल के बरामद हुई। यह प्रतिबंधित दवा नशे के लिए प्रयोग में लाई जाती है। बरामद किए गए 11 पाऊच में कुल 1100 गोलियां थीं। पुलिस ने तुरंत नशीली दवा फिनोटिल को कब्जे में लेकर युवक को हिरासत में ले लिया। 
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि नालागढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं को कब्जे में लेकर युवके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

error: Share this page as it is...!!!!