बागेश्वर पुलिस 2 गैर जमानती वारंटी किये गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस मुख्यालय स्तर से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, गैरजमानती वारण्टों की तामील एवं हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन आदि के सम्बन्ध में एक अगस्त से एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी आदि के सम्बन्ध में चलाये जा रहे उक्त अभियान के तहत आज 9 अगस्त को डी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गैरजमानती वारण्टी गौरव कुमार पुत्र रमेश राम निवासी- मण्डलसेरा, बागेश्वर को पीपलचौक, मण्डलसेरा से और गैरजमानती वारण्टी भगवत कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी- मण्डलसेरा, बागेश्वर को भागीरथी तिराहा बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारण्टियों को पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता, आरक्षी सन्तोष राठौर, आरक्षी रविन्द्र नाथ शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!