
आरएनएस ब्यूरो सोलन। असम के गुवाहाटी में आयोजित संस्कृति संगम -2021 के चौथे इंटरनेशनल और आठवे नेशनल प्रतियोगिता में सीया सिंह ने एक बार फिर नृत्य प्रतियोगिता में सोलन व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। सोलन की सीया सिंह ने इंटरनेशनल प्रतियोगिता (सीनियर केटेगरी) में द बेस्ट अवार्ड हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में देश तथा विदेश के 238 कलाकारों ने भाग लिया। सीया ने अपने नृत्य गुरु मीनाकेतन साहू के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए द बेस्ट अवार्ड को हासिल किया है।
इस दौरान नृत्य गुरु मीनाकेतन साहू का कहना है कि इससे पहले भी सीया ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नृत्य का लोहा मनवा चुकी है। सीया ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया। वहीं सीया ने हिप-हॉप चैंपियनशिप अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इसके अलावा डांस इंडिया डांस और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे रियलिटी शोज भी कर चुकी है। वहीं सीया की माता प्रवीण झांगटा का कहना है कि उन्हें अपने बच्चे की इस उपलब्धि पर बहुत ख़ुशी व गर्व है।