
आरएनएस राजगढ़। नगर पंचायत राजगढ़ में पार्षदों व सचिव तथा अन्य कर्मियों के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं के रहा है। जहां पहले पार्षदों ने सचिव व अन्य कर्मियों पर विकास कार्यों में सहयोग न करने के आरोप लगाए थे, वहीं अब नगर पंचायत के सचिव व कर्मियों ने पार्षदों पर गम्भीर आरोप लगाए है।
सचिव अजय गर्ग ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पार्षदों के आरोप बेबुनियाद है। जबकि वह अधिकारियों व कर्मचारियों ने पार्षदों पर आरोप लगाते हुए कहा वह उन्हें बाहरी कहकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते है। सचिव ने कहा कि नगर पंचायत ने सात वार्डों में 46 विकासात्मक कार्य किए है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53 लोगों को एक लाख 75 हजार प्रति लाभार्थी वितरित किए गए है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में जेई व क्लर्क के तबादले के बाद से तीन पद खाली है और कोरोना के दौरान अतिरिक्त कार्यभार के चलते यहां तैनात कर्मचारियों को भारी मानसिक दबाव झेलना पड़ रहा है। ऐसे में अधिकारियों व कर्मचारियों को सुविधा देने की बजाए पार्षद प्रताड़ित कर रहे है जो निंदनीय है।