विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया जिम का उद्घाटन

पम्मी बोले फिटनेस बेहद जरूरी युवा रहें नशे से दूर
आरएनएस सोलन(बद्दी) :
बद्दी के निकट भटौली कलां में सफायर फिटनेस स्टेशन जिम का शुभारंभ दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया। यह जिम हिमाचल और चंडीगढ़ में सामाजिक संस्था चलाने वाले युवा गौरव ठाकुर ने अपनी मां की स्मृति में खोला है। सुमना कुमारी चेरिटेबल ट्रस्ट यहां सामाजिक कार्यो में लीन है और कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम संस्था द्वारा किए जाते हैं। विधायक परमजीत सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा की आजकल कोरोना काल में हम सबको फिटनेस की बहुत जरूरत है। ऐसे फिटनेस जिम बेहतर स्वास्थ्य के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने का आहवान किया। जिम के संस्थापक गौरव ठाकुर ने बताया कि इस जिम बड़े शहरों की तर्ज पर हर सुविधा उपलब्ध है। हमारा मकसद पैसा कमाना नही बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है। गौरव ठाकुर ने बताया कि 1500 वर्ग फीट एरिया में ये अत्याधुनिक जिम 16 लाख से बना है। इस अवसर पर अमन निंदा विशिष्ट अतिथि के तौर पे उपस्थित हुए।