19/07/2021
बागेश्वर में नए सीएमएस ने संभाला कार्यभार
बागेश्वर। जनपद में तीन वर्ष से अधिक समय बाद प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. विनोद टम्टा ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि जनता को चिकित्सा सुविधा समय पर मिले। मरीज को आर्थिक शोषण का सामना न करना पड़े। अब तक हरिद्वार में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यभार देख रहे डॉ. विनोद टम्टा ने दोपहर बाद कार्यभार संभाला। उन्होंने प्रभारी सीएमएस डॉ. एलएस बृजवाल से कार्यभार लिया। कार्यभार संभालने के बाद टम्टा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मरीज को बेहतर इलाज मिले। किसी मरीज का आर्थिक शोषण न हो। चिकित्सालय में साफ सफाई, समय की पाबंदी व मरीज को मिलने वाली सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कहा कि यदि किसी कर्मचारी द्वारा मरीज से किसी प्रकार का शुल्क लेने की शिकायत मिलती है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।