कोरोना काल में लगातार कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

 

आरएनएस

राजगढ़: खंड विकास कार्यालय राजगढ़ में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विधायक रीना कश्यप द्वारा की गई।  खंड विकास कार्यालय के सभागार मे आयोजित इस सम्मान समारोह में बोलते हुए  विधायक रीना कश्यप ने कहा कि कोरोना काल में  राजगढ विकास खंड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात एक करके कार्य किया है।

 होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियो के लिए दवा उपलब्ध करना ,फोन पर उनका हालचाल पूछ कर उनका मनोबल बढाना ,होम आईसोलेशन किटो का वितरण ,रोगियों की पहचान व उनकी सूचना एकत्रीकरण ,और कोरोना से मौत होने पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक के अंतिम संस्कार तक का कार्य खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया है।  जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है।
विधायक ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की भूरी-भूरी प्रंसशा करते हुये कहा कि पूरे कोरोना काल के दौरान राजगढ के किसी भी क्षेत्र से कोई शिकायत सामने नही आई और कोरोना का कम असर यहा देखने को मिला। इस मौके पर बोलते हुए खंड विकास अधिकारी अरविन्द सिंह गुलेरिया ने कहा कि यहा सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो ने कोरोना ड्यूटी  के साथ-साथ अन्य कार्य को निपटाने मे भी अपनी अहम भूमिका निभाई।
  जिसके परिणामस्वरुप कोरोना काल के लगभग चार महीनो मे मनरेगा के तहत लगभग छहं करोड रूपये के विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न हुए और लोगो को कोरोना काल में उनके घर द्वार रोजगार उपलब्ध कराया गया।  इस मौके  पर सभी 26 पंचायत सचिवो,10 ग्राम रोजगार सेवको ,9 तकनीकी सहायको व कोरोना ड्यूटी मे लगे 5 शिक्षको के साथ-साथ ख़ड विकास कार्यलय के सभी 19 अधिकारियो व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 इससे पहले रीना कश्यप को शाल व टोपी देकर पंचायत समिति की चेयरमै सरोज शर्मा को शाल पहना कर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष जितेंद्र अत्री को टोपी पहना कर तथा विधायक रीना कश्यप ने खंड विकास अधिकारी अरविंद सिह गुलेरिया को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी कार्य का श्रैय उन्हें दिया ।
error: Share this page as it is...!!!!