अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनने से विद्यार्थियों का होगा सर्वांगीण विकास: पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल

अल्मोड़ा। अटल उत्कृष्ट राइका बाड़ेछीना के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिह पिलख्वाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भैसियाछाना विकास खंड के राइका बाड़ेछीना व गोविंद सिंह बिष्ट नौगांव राइका का अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में चयनित होने पर आ रही समस्याओं का विधानसभा उपाध्यक्ष रधुनाथ सिंह चौहान द्वारा त्वरित निवारण करवाया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज विकास खंड में दो विद्यालयों का चयन अटल उत्कृष्ट विद्यालय में हो पाया। साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों में विधायक निधि से धनराशि आवंटित कर फर्नीचर उपलब्ध कराये गये हैं, बाड़ेछीना राइका में विधायक निधि से फर्नीचर व भवन निर्माण हेतु 45 लाख रुपये स्वीकृत करवाए गये जिसके परिणाम स्वरूप भवन का निर्माण हो पाया है।
पूर्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि बाड़ेछीना व नौगांव में अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा और आगामी भविष्य में क्षेत्र से प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में सफलता की संभावना बढ जाएगी और अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षा हेतु शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन नहीं करना पडेगा, जिससे पलायन भी रुकेगा। उत्तराखंड सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर निरंतर आगे बढ रही है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख खुशबू पाण्डेय ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनने से क्षेत्र के बच्चों का विकास होगा और भविष्य में रोजगार के संभावना बढेगी। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख धरम सिह मेहरा ने विधायक रघुनाथ सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। पूर्व प्रमुख सूरज बनौला व नारायण सिह पैनवाल, प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र मिश्रा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन केवलानंद पंत ने किया। कार्यक्रम में बलदेव आर्य, मोते सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह सुप्याल, हेमंत तिलारा, पान सिंह बिष्ट, राकेश भण्डारी, कल्याण सिंह बोरा, दीपक भट्ट, पूरन गैलाकोटी, मनोज बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!