सडक़ हादसे में घायल युवक की मौत

हल्द्वानी। लालकुआं में गिनती के पास सडक़ हादसे में घायल युवक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार सुबह लालकुआं वार्ड नंबर तीन निवासी लक्ष्मण सिंह बिष्ट (30) लालकुआं- हल्दूचौड़ के बीच हाईवे पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने की चपेट में आकर वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को एसटीएच भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि लक्ष्मण सिंह सेंचुरी पेपर मिल में ठेके पर कार्य करता था। मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!