
बागेश्वर। डिग्री कॉलेज में स्थापित पीएससी कैंप से चाय पीने की बात कहकर निकले पीएससी प्लाटून कमांडर का तीसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में लगी है। मालूम हो कि डिग्री कॉलेज में बने पीएससी कैंप में तैनात प्लाटून कमांडर पूरन सिंह कार्की सोमवार की सुबह छह बजे चाय पीने की बात कहकर कैंप से निकले और देर शाम तक वापस नहीं पहुंचे। मंगलवार की सुबह कैंप में तैनात हेड कांस्टेबल केवल सिंह ने कोतवाली में उनकी गुमशुदगी लिखाई। मामले की जांच एसआई जीवन सिंह चुफाल को सौंपी। गुमशुदगी लिखने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी खोजबीन में लगी है। बुधवार को तीसरे दिन भी उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने उनके परिजनों को भी इस बात की सूचना रुद्रपुर में दे दी थी। जांच कर रहे एसआई चुफाल ने बताया कि अभी तक कोई भी परिजन यहां नहीं पहुंचे हैं। पुलिस अपने स्तर से ढूंढखोज कर रही है।
