चाकू की नोंक पर किया दुष्कर्म और बनाया वीडियो
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में एक युवती द्वारा तहरीर में इंद्रानगर में रहने वाले एक युवक सचिन गुप्ता पर जबरन घर में घुस कर चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
दुष्कर्म की पीड़िता द्वारा तहरीर में बताया गया कि उसके पिता काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश के बदायूं में रहते हैं आठ महीने पहले आरोपी युवक के फोन से उसके पिता ने बेटी का हाल चाल जानने को फ़ोन किया। पीड़िता का नंबर आरोपी ने सेव कर लिया था। जिसके बाद आरोपी सचिन गुप्ता और पीड़िता के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी सचिन गुप्ता लगभग 3 महीने पहले बदायूं से आकर हल्द्वानी में रहने लगा और एक दिन मौका पाकर वह जबरन पीड़िता के घर में घुस गया और चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। सचिन गुप्ता द्वारा पीड़िता के दुष्कर्म का वीडियो बना लिया गया और पीड़िता को धमकाया गया कि यदि उसने दुष्कर्म का खुलासा किसी से किया तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा। उसके बाद उसने पिछले महीने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुबारा दुष्कर्म किया।
बनभूलपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि युवती द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी सचिन गुप्ता पर आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।