मामी को मौत के घाट उतारने वाले भांजे का दोस्त गिरफ्तार
हरिद्वार। मामी को मौत के घाट उतारने के आरोपी भांजे के दोस्त को पुलिस ने सिडकुल रोशनाबाद से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। भांजे और उसके दोस्त पर लता नेगी को गला घोंटकर नहर में फेंकने का आरोप है। पुलिस पहले ही आरोपी भांजे अंकित चौहान को रोशनाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बीते माह 10 जून को लता नेगी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। मृतका की बेटी की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी भांजे अंकित चौहान ने अपनी मामी के साथ अवैध संबंध होना बताया था। बताया था कि मामी का अन्य किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध रखने के चलते ही उसने अपने दोस्त अमन चौहान के साथ मिलकर लता नेगी का गला घोंटकर नहर में फेंक दिया था। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि लता चौहान (38) की हत्या के मामले में अंकित चौहान को जेल भेज चुकी है। बुधवार को अमन चौहान पुत्र गजेंद्र चौहान निवासी उमरपुर आशा थाना बडक़ोट जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया है। एसओ ने कहा कि आरोपी को हत्या के बाद एक लाख रुपए मिलने थे। लेकिन उसे पांच हजार रुपये ही मिले थे।