इक्फाई विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए पेपर प्रेजेंटेशन
आरएनएस ब्यूरो
सोलन(बरोटीवाला): फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी (एफएमएस), इक्फाई विश्वविद्यालय अटल शिक्षा कुंज कालूझींडा बददी द्वारा एक ऑनलाइन कार्यक्रम ‘प्रेजेंटेशन डे’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. जगदीप सिंह, प्रमुख, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी, इक्फाई विश्वविद्यालय, बददी के उद्घाटन भाषण से हुई। डॉ. जगदीप सिंह ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतियोगिता में बीबीए, बीकॉम, एमबीए, एमकॉम के लगभग 35 छात्रों ने भाग लिया और साइबर क्राइम, अनुसंधान के लिए पशु, अच्छा या बुरा, क्या हम अपने पुरखों से ज्यादा खुश हैं?, विज्ञान के चमत्कार, मीडिया की शक्ति, पानी बचाओ दुनिया बचाओ आदि जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की ऋचा त्रिपाठी ने प्रथम और एमबीए द्वितीय सेमेस्टर की तमन्ना तोमर को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को डॉ. रवि वशिष्ठ और डॉ. निशा चानाना ने जज किया। विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम का समापन सहायक प्रोफेसर युविका सिंह के शब्दों के साथ हुआ, जिन्होंने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी और आयोजकों को धन्यवाद दिया।