प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी कांग्रेस

देहरादून। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुआई में प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुंभ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े, किसान बदहाली के विरोध में प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। इसके तहत सात जुलाई को जिला व शहर मुख्यालयों में प्रदर्शन के साथ राज्य सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। 10 जुलाई को 11 बजे मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस भवन में प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार के रोज नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी की आरटीपीसीआर जांच के नाम पर हरिद्वार कुंभ के दौरान हुए घपले ने साबित कर दिया है कि भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी है। राज्य सरकार बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा के मामले में नाकाम साबित हुई है। इसके विरोध में बुधवार को सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!