राज्य में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति और विकास कार्यों के सर्वेक्षण के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त

देहरादून। उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि राज्य में सभी जिलों में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति और विकास कार्यों के सर्वेक्षण के लिए प्रभारी मंत्री गणों को नियुक्त किया गया है।

मंत्री एवं जिलों की सूची

सतपाल महाराज- रुद्रप्रयाग और चमोली

हरक सिंह रावत- टिहरी

बंशीधर भगत- देहरादून

यशपाल आर्य- नैनीताल

बिशन सिंह चुफाल- अल्मोड़ा

सुबोध उनियाल- पौड़ी

अरविंद पांडे- चंपावत, पिथौरागढ़

गणेश जोशी- उत्तरकाशी

धन सिंह रावत- हरिद्वार

रेखा आर्य- बागेश्वर

यतीश्वरानंद- उधम सिंह नगर

error: Share this page as it is...!!!!