मुठभेड़ में शामिल पांचवा बदमाश गिरफ्तार

रुडकी। मुठभेड़ में शामिल पांचवे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में छठे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 16 जनवरी को उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, विक्रांत और तेजपाल गश्त कर रहे थे। रात करीब दस बजे के आसपास पुलिस टीम एसडीएम चौक के पास पहुंची थी। इस बीच हरियाणा नंबर की दो कार खड़ी मिली। वहीं एसबीआई के एटीएम के शटर से लगा हुआ एक आदमी खड़ा मिला। जिसने पुलिस को देखकर शटर पर हाथ मारा। अनहोनी की आशंका पर पुलिस ने शटर को खोला तो अंदर एक बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन काटने का प्रयास कर रहा था। जिसने पुलिस को देखकर तमंचे से फायर झोंक दिया था। जबकि बाहर खड़े पांच बदमाश पुलिस को देखकर फायर कर भागने लगे। पुलिस टीम ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया। लेकिन पांचों बदमाश वहां से कार में सवार होकर फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से तफीम निवासी शिकारपुर थाना ताऊरू जिला नूह हरियाणा को तमंचे, कारतूस और उपकरणों के साथ धर दबोचा था। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि पवन कुमार निवासी मकान नम्बर 243 अमर चौहान गली भोरगंज नगला थाना एनआईए नार्थ दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जबकि जाहिद निवासी शिकारपुर थाना ताऊरू जिला नूह हरियाणा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणजीत खनेडा, कांस्टेबल नीरज और आशुतोष शामिल रहे।

इन बदमाशों की हो चुकी है गिरफ्तारी

एटीएम मशीन से कैश निकालने के प्रयास के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। रुडक़ी पुलिस ने बहादूरी का परिचय देकर मौके से तफीम निवासी शिकारपुर थाना ताऊरू जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 16 फरवरी को हामिद निवासी शिकारपुर थाना तावडू सदर जिला नूह हरियाणा, हेमंत चौहान उर्फ रैंचो उर्फ ललित सागर निवासी मकान नम्बर 297 फाटक वाली गली भोरगंढ थाना एनआईए नोर्थ दिल्ली, इंद्रजीत उर्फ इंद्र उर्फ दीपक निवासी मकान नम्बर 16 मुनीरपुर थाना रई जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया था।