चोरी की बाइक संग दो युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। शिव नगर तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है आरोपी युवक बाइक दिनेशपुर बेचने की फिराक में थे। बीते दिवस थाना ट्रांजिट कैंप के उपनिरीक्षक मनोज कुमार टीम के साथ शिवनगर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर बाइक सवार पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया और ई-मशीन से चेसिस नंबर डालकर जांच की तो पता चला कि तो बाइक यूपी-22एए-4841 ट्रांजिट कैंप के राहुल सिंह की निकली। जो पिछले दिनों चोरी हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए ध्रुव विश्वास निवासी कालीनगर दिनेशपुर और राजू मंडल निवासी मंकरदपुर गदरपुर को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।


error: Share this page as it is...!!!!