थल-पिथौरागढ़ सड़क आवाजाही के लिए बनी जानलेवा

पिथौरागढ़। लगातार हो रही बारिश से थल-पिथौरागढ़ सड़क अब लगातार हो रही बारिश से जानलेवा बन चुकी है। रविवार देर रात से हो रही बारिश के कारण थल-पिथौरागढ़ मार्ग में जगह-जगह मलबा आ गया है। जिससे कई जगहों पर सडक़ बंद है। वहीं सुरौली के पास पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। इससे पूर्व भी सुरौली के पास मलबा गिर चुका है जहां लगातार मलबा हटाने के लिए मशीन तैनात की गई है। लोग लगातार गिर रहे मलबे के बीच जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।