कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला घायल

ऋषिकेश। तेज रफ्तार बाइक को बचाने के प्रयास में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे उसमें सवार एक महिला घायल हो गई। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 108 एंबुलेंस कर्मी के मुताबिक शनिवार दोपहर एक कार टिहरी से ऋषिकेश आ रही थी। इसी बीच नरेंद्रनगर-ढालवाला मार्ग पर भद्रकाली तिराहा के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर सडक़ किनारे खड्ड में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। इसमें एक महिला घायल हुई है। उसकी पहचान नीलम (23) पत्नी जतिन निवासी नई टिहरी के रूप में हुई है। घायल को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में पीडि़त पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है।

error: Share this page as it is...!!!!