24/06/2021
कोरोना जांच घपले की कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने कुंभ के दौरान कोरोना जांच घपला करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है। साथ ही मामले की जांच एसआईटी से न करवाकर सीबीआई से करने की मांग की है। साथ ही इस कहा है कि इसमें लिप्त अफसरों पर राजद्रोह के तहत कार्रवाई की जाए।