लघु उद्योग भारती ने रिजर्व बैंक को लिखा पत्र
सोलन (परवाणू)। लघु उद्योग भारती ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर लघु उद्योगों को कोरोना के कारण होने वाले नुकसान व् बैंकों के ऋण चुकाने में होने वाली समस्याओं के बारे अवगत कराया। उन्होंने रिजर्व बैंक से अनुरोध किया कि लघु उद्यमियों से जिन्होंने ऋण लिया है उनसे मार्च 2021 एवम 2021-22 की पहली तिमाही की स्टॉक स्टेटमैंट न मांगी जाए। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के कारण लघु एवं सूक्ष्म उद्योग बहुत प्रभावित हुए हैं। पूरे देश में आवागमन बंद होने के कारण उद्योग में काम नहीं हो सका। इस कारण मार्च एवम पहली तिमाही में लोगों के पास स्टॉक ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अन्यथा स्टॉक ना होने पर भारी पेनल्टी का भुगतान उद्यमी को करना पड़ता है।
जो इस कठिन समय मे लघु एवम सूक्ष्म उद्योग के लिए सम्भव नही है। दूसरी ओर लघु उद्योग भारती ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर शिकायत की है कि केन्द्र सरकार द्वारा परफॉर्मेंस गारंटी दस प्रतिशत से घटा कर तीन प्रतिशत का आदेश 2020 में ही जारी करने के पश्चात भी, कई सरकारी विभाग इस आदेश का पालन नहीं कर रहे है। जिस कारण उधमियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपने आदेश का पालन कराने हेतु मंत्रालय को उचित कार्यवाही करनी चाहिए।