युवती का फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बना …परिचितों को अश्लील संदेश भेजे

देहरादून। युवती का फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर उससे पीडि़ता के परिचितों को अश्लील संदेश भेजे गए। वहीं रुपये की जरूरत का स्टेटस लगाया। साथ ही नशे का सेवन करने जैसी फोटो बनाकर डाल दी। पीडि़त को पता लगा तो वह डिप्रेशन में चली गई। इसे लेकर उसने साइबर थाने में शिकायत की। शिकायत पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली इंचार्ज प्रदीप राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती ने साइबर थाने शिकायत की। कहा कि वर्ष 2019 में उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई। उससे पीडि़त के सगे संबंधियों और दोस्तों को गलत-गलत संदेश और फोटो भेजे। वहीं एकाउंट स्टेटस पर नशीले पदार्थ बेचने की फोटो लगाई। वहीं रुपये की जरूरत का स्टेटस लगाया। पीडि़ता के दोस्त ने संपर्क किया तो उसने एक मोबाइल और खाता नंबर दिया। आरोपी को इंस्टाग्राम खाता बंद करने का मैसेज किया तो पीडि़ता के साथियों को उसने धमकी दी। इसके बाद पीडि़ता डिप्रेशन में चली गई। उसने पिता और परिजनों को घटना बताई तो साइबर थाने में शिकायत की गई। शिकायत पर पटेलनगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़ता इस मामले को लेकर काफी परेशान चल रही थी। जिससे वह कुछ बता भी नहीं पा रही थी। जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थी। परिजनों को बताने पर इस मामले में उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!