पुलिस लगी ढूंढने में और अपहृत बताई किशोरियां पहुंची कोतवाली

रुडकी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार की देर शाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री और गांव की दो अन्य लड़कियां जिनकी आयु 15 वर्ष तथा 17 वर्ष है संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। पीडि़त पक्ष द्वारा दूसरे गांव के एक युवक को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस ने अपहरण और पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी पर संदेह जाहिर किया गया था। पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां पर कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे यह साबित होता है कि लड़कियों की गुमशुदगी में उसका हाथ है। सोमवार की सुबह ही तीनों लड़कियां स्वयं कोतवाली पहुंच गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से घूमने फिरने की नियत से घर से गई थी उनके पिता द्वारा पुलिस को तहरीर देकर उनके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि युवती तथा किशोरी तीनों से महिला उपनिरीक्षक जानकारी ले रही हैं। पुलिस का कहना है कि न्यायालय में दिए गए बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।