Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Watch
  • Home
  • राज्य
  • उत्तराखंड
  • असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए पुलिस प्रशासन
  • उत्तराखंड

असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए पुलिस प्रशासन

RNS INDIA NEWS 21/06/2021
default featured image

हरिद्वार। शिवसेना जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा है कि नवोदय नगर में मस्जिद को सील किया जाना बेहद निंदनीय है। कुछ असामाजिक तत्व आपसी सौहार्द को खराब करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन को आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अशोक शर्मा ने कहा कि भारत विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित करने वाला देश है। देश के विकास में सभी धर्म समुदाय का योगदान है। उन्होंने कहा कि मस्जिद सील कराने में शिवसेना की कोई भूमिका नहीं है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोग शिवसेना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि शिवसेना हमेशा ही मजहबी एकता की हिमायती रही है। जो लोग शिवसेना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें अपनी औछी राजनीति से बाज आना चाहिए। मस्जिद प्रकरण में शिवसेना को बदनाम करने वाले असामाजिक तत्व यदि अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। अशोक शर्मा ने कहा कि शिवसेना हिन्दू हितों में अपना योगदान देती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्पीडऩ के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। लेकिन किसी भी धर्म के प्रति अनर्गल बयानबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लालढांग में आज चार केंद्रों पर 18 प्लस वालों को लगेगी वैक्सीन
हरिद्वार। लंबे इंतजार के बाद लालढांग क्षेत्र में सोमवार को ग्राम पंचायत कांगड़ी, श्यामपुर, गैंड़ीखाता और लालढांग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बनाए गए चार केंद्रों पर 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण के लिए पंजीकरण केंद्र पर ही किया जा सकेगा। इसके लिए लोगों को अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल साथ लाना होगा। साथ इन केंद्रों पर 45 से ऊपर आयु वाले ग्रामीण भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। वहीं रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालढांग में क्षेत्र की आशाओं, आंगनबाड़ी और एएनएम के परिजनों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। लालढांग प्रभारी डॉ. हेमन्त आर्य ने बताया कि सोमवार से लालढांग क्षेत्र में चार केंद्रों के माध्यम से 18 प्लस और 45 प्लस के ग्रामीणों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

व्यापारियों को राहत देते हुए बार्डर खोले सरकार: पंकज माटा ———————————-07
हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने कहा कि एक वर्ष से भी अधिक समय से व्यापारी कठिन आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। सरकार को व्यापारियों की स्थिति को समझते हुए राहत पैकेज की जारी कर बिजली, पानी के बिल, स्कूल फीस माफ करने साथ नकद सहायता भी उपलब्ध करानी चाहिए। प्रैस को जारी बयान में पंकज माटा ने कहा कि कोरोना से पहले रेल लाईन दोहरीकरण कार्य के चलते लंबे समय तक ट्रेनों का संचालन बंद रहा। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते अब तक कारोबार की स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि व्यापारी लंबे समय से सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं। सरकार को व्यापारियों की स्थिति को समझते हुए तत्काल राहत पैकेज जारी करने के साथ बिजली, पानी के बिल तथा स्कूल फीस माफ करनी चाहिए। माटा ने कहा कि हरिद्वार का पूरा कारोबार धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। लेकिन बार्डर बंद होने व कड़े प्रतिबंधों के चलते श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं। ऐसे में सरकार को नियमों का पालन कराते हुए बार्डर खोलने चाहिए और साथ ही चारधाम यात्रा का संचालन भी करना चाहिए। जिससे कारोबार को गति मिलेगी तथा सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।

गंगा दशहरे पर कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए संतों ने किया हवन यज्ञ ——————————-08
करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था का केंद्र है मां गंगा: श्रीमहंत राजेंद्रदास
हरिद्वार। गंगा दशहरा के अवसर पर बैरागी कैंप स्थित श्री ज्ञान गंगा गौशाला में वैष्णव संतो ने कोरोना महामारी की समाप्ति एवं विश्व कल्याण हेतु हवन यज्ञ किया। इस दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्राणी मात्र के उद्धार के लिए धरती पर अवतरित हुए पतित पावनी मां गंगा करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था का केंद्र है। जो युगों युगों से मानव जाति का उद्धार करती चली आ रही है। गंगा दशहर के अवसर पर श्रद्धा पूर्वक मां गंगा की पूजा करने से भगवान विष्णु की अनंत कृपा प्राप्त होती है और गंगा के स्पर्श मात्र से ही मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि पतित पावनी मां गंगा की असीम कृपा से जल्द ही कोरोना महामारी संपूर्ण विश्व से समाप्त होगी और हर और खुशहाली लौटेगी। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने कहा कि पापों से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा अवसर गंगा दशहरा का पावन दिन है। मोक्षदायिनी मां गंगा जग की पालनहार है। सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा जी के कमंडल से धरती पर अवतरित हुई मां गंगा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है और उन्हें सहस्र गुना पुण्य फल प्रदान करती है। समस्त मानव समाज को मां रूपी पवित्र गंगा की जलधारा को स्वच्छ बनाए रखना चाहिए। श्री ज्ञान गंगा गौशाला के अध्यक्ष महंत रामदास महाराज व महंत रामजीदास ने सभी संत महापुरुषों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस जगह पर संत समाज द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। वह स्थान सदैव के लिए पूजनीय हो जाता है। संतो द्वारा किए गए तप एवं धार्मिक अनुष्ठान अवश्य ही मानव जाति को लाभ प्रदान करते हैं। हमें समझने की आवश्यकता है कि गंगा केवल जलधारा ही नहीं अपितु जनजीवन और लोक संस्कृति का अभिन्न अंग है। गंगा सभ्यता एवं संस्कृतियों के साथ साथ विकास की भी जननी रही है। गंगा दशहरा पर हम सभी को संकल्प लेना होगा कि वर्तमान में गंगा स्वच्छता में हम सभी पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे। क्योंकि गंगा की सफाई हेतु हम सबका एकीकृत होना वर्तमान की एक बड़ी जरूरत है और सही मायने में यही मां गंगा की सच्ची सेवा उपासना होगी। समाजसेवी पवन शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरुषों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि संतों की सेवा करने का अवसर सौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। देश दुनिया में संत परंपरा से भारत की एक अलग पहचान है। जो विश्व में भारत को महान बनाती है। इस अवसर महंत हितेशदास, महंत रामजीदास, संत सेवकदास, महंत अगस्त दास, महंत संगमपुरी, महंत शिवनाथ दास, महंत सतनाम दास, महंत बिहारी शरण, महंत सूरजदास, महंत धीरेंद्र पुरी, महंत रघुवीर दास, समाज सेवी ओंकार जैन आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..

Post navigation

Previous: फेसबुक आईडी हैक कर 1 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
Next: हर्षोउल्लास से मनाया गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा का कार्यक्रम

Related Post

Dhami pic new
  • उत्तराखंड
  • देहरादून

प्रदेश में निर्माण और नव निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए : सीएम

RNS INDIA NEWS 30/09/2025
default featured image
  • उत्तराखंड
  • देहरादून

उत्तराखंड बोर्ड के 9वीं और 11वीं के छात्रों के 31 तक होंगे पंजीकरण

RNS INDIA NEWS 30/09/2025
default featured image
  • उत्तराखंड
  • देहरादून

प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा एनओसी पर रोक से भड़का शिक्षक संघ, शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

RNS INDIA NEWS 29/09/2025

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • राशिफल 03 अक्टूबर
  • अल्मोड़ा में दशहरा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा स्टेडियम
  • अल्मोड़ा में दशहरा पर्व की रही धूम, ढोल-नगाड़ों के साथ निकले रावण परिवार के पुतले
  • अशासकीय शिक्षक संघ ने चितई गोलू मंदिर में लगाई पुकार
  • दशहरा पर्व पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल रहा मुस्तैद
  • अल्मोड़ा में भव्य शोभायात्रा और महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.