
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर राज्य में आज 136 कोरोना के मरीज मिले। आज 4 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। आज 206 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब एक्टिव केस 3036 रह गए हैं। आज देहरादून में 53 हरिद्वार में 9, नैनीताल में 3, पौड़ी गढ़वाल में 4, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 14, उधम सिंह नगर में 11, उत्तरकाशी में 22, चंपावत में 5, चमोली में 1 संक्रमित मिले हैं। आज बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में एक भी मरीज नहीं मिला।