3258 घरों में पाया गया मच्छर का लार्वा

देहरादून। जिला डेंगू-मलेरिया नियंत्रण अधिकारी डॉ सुभाष जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि डेंगू लार्वा सर्वे एवं सोर्स रिडक्शन के अन्तर्गत अभी तक आशा कार्यकर्तियों की 300 टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 717569 आबादी के अन्तर्गत 184662 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें से 3258 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 527910 कंटेनर की जांच की की गयी, जिसमें से 7337 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसको आशा कार्यकर्तियों की टीमों द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही उन क्षेत्रों में सभी को सचेत किया गया कि वह अपने घर एवं घर के आसपास पानी एकत्र ना होने दें। मच्छरों को ना पनपने दें साथ ही सभी को स्वास्थ्य शिक्षा के लिए पम्पलेट वितरित किये गये तथा डेंगू नियंत्रण हेतु सहयोग करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी.एस रमोला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार त्यागी, जिला डेंगू-मलेरिया नियंत्रण अधिकारी डॉ सुभाष जोशी सहित सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित थे।