पीएम मोदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को देंगे बड़ी सौगात

18 जून को लॉन्च करेंगे कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स

नई दिल्ली,16 जून (आरएनएस)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना योद्धाओं के लिए एक नई सौगात लेकर आने वाले हैं। 18 जून यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स की शुरुआत करने जा रहे हैं। कोरोना काल की वजह से ये ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि इसके तहत 26 राज्यों में 111 केंद्र खोले जाएंगे। देशभर के एक लाख कोविड योद्धाओं की प्रतिभा और कौशल को और बढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री भी मौजूद होंगे। इस कार्यक्रम के तहत कोरोना योद्धाओं को छह कस्टमाइज्ड जॉब के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एडवांस्ड केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और म़ेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इस कार्यक्रम को तैयार किया गया है। स्वास्थ्य महकमे में लोगों की संख्या को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।