जनसंपर्क कर लोगों के हालसमाचार जाने

अल्‍माेेड़ा ।   पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल ने भैसियाछाना विकास खंड के जमराड़ी बैंड, कनालीछीना, मंगलता, गैनार, रमतोला व ग्राम सभा डूगरलेख के अनुसूचित जाति बस्ती टाना में सेवा ही संगठन-2 के तहत जनसंपर्क कर लोगों के हालसमाचार जाने। उन्होंने कोविड-19 को लेकर आवश्यक सावधानी रखने को कहा। भ्रमण के दौरान पूर्व मंत्री ने रमतोला निवासी शिव सिंह वाणी से भी मुलाकात की जिनके पिताजी धरम सिंह बाणी (72 वर्ष) का पिछले माह कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। वहीं गैनार निवासी लक्ष्मण सिंह डसीला की माता श्रीमती मानूली देवी उम्र 82के स्वर्गवासी होने तथा कसाणबैड़ निवासी श्री रमेशचंद्र पाण्डेय जी कि माता श्रीमती जैतुली देवी उम्र75वर्ष के निधनं तथा तोली निवासी श्री खीमानंद पाण्डेतोली कि माता श्रीमती भवानी देवी उम्र 105 वर्ष के देहांत होने पर सभी शोकसंतप्त परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की । अभियान के दौरान डूगरलेख के टाना तोक में घर घर जाकर मास्क सैनिटाइजर व साबुन भी वितरित किये ।सरकार द्वारा दिये जा रहे खाघान्न के बारे मे भी जानकारी ली । पूर्व मंत्री के साथ बलदेव आर्य हरीश नेगी मंयक चम्याल महेश राम इन्द्र सिंह नेगी रवि नेगी नंदन सिंह नेगी खीमानंद भट्ट जी रवि बनौला बालम सिंह बाणी पवन सिंह इत्यादि मौजूद रहे।