सौरभ हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर

विकासनगर। उदियाबाग के टीस्टेट में हुई ट्रक चालक की नृशंस हत्या के मामले में विकासनगर पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। पुलिस के प्रति परिजनों व क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विकासनगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत टीस्टेट में सौरभ उर्फ सागर निवासी लक्ष्मीपुर सहसपुर की हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी शव छोडक़र फरार हो गए थे। मौके पर तमाम सबूत पुलिस को मिले थे जिसके बाद पुलिस ने सौरभ उर्फ सागर के भाई राजकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने सागर की हत्या के मामले में दो सगे भाइयों के शामिल होने का सोमवार को खुलासा किया था। पुलिस ने इस मामले में शामिल हत्यारोपी कंचन पुत्र खालिद को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी कमरेज पुत्र खालिद मूल निवासी तारकपुर लालबाग, थाना बोरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार गुडरिच उदियाबाग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस आरोपी कमरेज को गिरफ्तार करने में अब तक नाकाम रही है। हत्या के तमाम सबूत हाथ लगने के बावजूद पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी को अब तक नहीं पकड़ पायी है। जिससे मृतक के परिजनों व क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट का कहना है कि पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। कहा कि हत्यारोपी कहीं भी छुपे लेकिन उसे ढूंढ निकालकर लायेंगे।


error: Share this page as it is...!!!!