को-वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने को उमड़ी युवाओं की भीड़

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में युवाओं को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगने की शुरुआत हो गई है। फिलहाल को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी, जो पहली डोज के 28दिन बाद लगाई जानी है। सोमवार को जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों में शुरू हुए टीकाकरण को युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। युवाओं ने उत्साह के साथ केंद्र पहुंचकर दूसरी खुराक लगाई। सोमवार को 18से 44उम्र के युवाओं को को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। पहली डोज के 28दिन पूरे होने के बाद दूसरी डोज का टीकाकरण शुरू हुआ। इसके लिए जिला मुख्यालय में नगर पालिका में एक व जीआईसी में दो केंद्र बनाए गए हैं। सुबह से ही युवाओं का केंद्र पहुंचना शुरू हो गया। उत्साह के साथ युवा टीकाकरण केंद्र पहुंचे। इस दौरान युवा लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वैक्सीन 10बजे करीब केंद्र पहुंची, जिसके बाद युवाओं को दूसरी डोज लगाई गई। तीनों केंद्रों में 600स्लॉट के सापेक्ष 500से अधिक युवाओं को टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद केंद्र से बाहर निकले युवा खुशी से झूम उठे।