साइबर ठगी के शिकार युवक की धनराशि वापस लौटाई

चम्पावत। चम्पावत पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार एक युवक के खाते में 10 हजार रुपये वापस लौटा दिए हैं। एक सपताह के भीतर पुलिस ने दो लोगों को धनराशि वापस लौटाई है। पीडि़त युवक ने पुलिस का आभार जताया है। टनकपुर वार्ड-1 निवासी किशोर जोशी पुत्र बद्री दत्त जोशी को एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर एक स्कीम के तहत रुपये दोगुने करने का झांसा दिया था। उसकी बातों में आकर किशोर ने ठग के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर साइबर सेल प्रभारी हरपाल सिंह ने मामले की जांच की। साइबर सेल ने ठगी के शिकार व्यक्ति के रुपये लौटा दिए हैं। टीम में सद्दाम हुसैन, सपना ढेक और बिहारी लाल शामिल रहे।

शेयर करें..