भूमती में लोगों ने आरटीपीसीआर व रेपिड टेस्ट करवाया

सोलन (अर्की)। ग्राम पंचायत बड़ोग में कोविड-19 सेम्पलिंग टेस्ट मेडिकल टीम भुमती द्वारा किया गया।जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ. बाल कृष्ण मुख्य रूप से उपस्थित हुए। यह जानकारी बीडीसी सदस्य शशिकांत ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान योगराज  व वार्ड मेम्बर ने भाग लिया। जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट व रेपिड टेस्ट भी किये गए। उन्होंने बताया कि  20 लोगों के टेस्ट किये गए हैं।