टेलीकम्यूनिकेशन स्वास्थ्य सुविधा का आठ लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं लाभ

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश की टेलीकम्यूनिकेशन स्वास्थ्य सुविधा लोगों के लाभकारी साबित हो रही है। अब तक आठ लाख से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। करीब डेढ दर्जन से अधिक राज्यों के लोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं। संस्थान के सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि कोविडकाल में 8 लाख से अधिक लोगों से बातचीत की गई है, इनमें से अधिकांश लोग कोरोना वायरस ग्रसित कोविड-19 पॉजिटिव थे। इस मुहिम के तहत लाडली फाउंडेशन (दिल्ली) और असहाय जन कल्याण सेवा समिति (देहरादून) ने इस सामजिक कार्य में सहभागिता निभाई। बताया कि टेलिकम्यूनिकेशन सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ रोजाना सेवाएं दे रहे हैं। उत्तराखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि क्षेत्रों के लोग सेवा का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के इस दौर में बहुत से युवा आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। बहुत से युवा अपने पारिवारिक जनों को खोकर दुखों का सामना कर रहे हैं। साथ ही कई युवा अपने कॅरियर के कारण निराश हैं, जिससे वह मानसिक तनाव से ग्रसित हो रहे हैं। इससे युवा व छात्रवर्ग के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। लिहाजा ऐसे समय में उन्हें सहयोग करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करीब एक माह से प्रतिदिन किया जा रहा था। अब सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को शाम 5 से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें एम्स ऋषिकेश के एक्सपर्ट ऑनलाइन युवाओं से जुड़ेंगे व परामर्श देंगे। इस कार्यक्रम से जूम लिंक व फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!